Friday, May 3, 2024
Homeव्यापारइंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, कैश गिनने के लिए मंगवानी...

इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, कैश गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

पटना में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तीन से चार ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कैश को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी है। फिलहाल, कैश की गिनती जारी है।

विजिलेंस के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि विजिलेंस विभाग पटना और किशनगंज में 3-4 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। उनके यहां पटना स्थित आवास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है। कई दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं। कैश काउंटिंग जारी है।

विजिलेंस के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। शिकायत मिलने के बाद टीम ने जांच की और इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। फिलहाल, सभी ठिकानों पर बरामद कैश की गिनती जारी है। कैश की गिनती के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी ने बताया कि किशनगंज मंडल के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार राय ग्रामीण निर्माण विभाग में तैनात है। विजिलेंस डीएसपी ने बताया कि संजय कुमार के रिश्तेदारों और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर भी छापेमारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments