Thursday, May 16, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणहर घंटे 1 सेंटीमीटर बढ़ रहीं गंगा.. बनारस समेत 24 जिलों के...

हर घंटे 1 सेंटीमीटर बढ़ रहीं गंगा.. बनारस समेत 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश में बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां उफान पर हैं, राज्य में 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गंगा समेत दूसरी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है तो कई जगहों पर बाढ़ आ चुकी है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से प्रभावित जालौन और हमीरपुर के सैलाबग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। वहीं पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों का हाल जाना।

हर घंटे 1 सेंटीमीटर बढ़ रहीं गंगा
वाराणसी में गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ाव अब भी जारी है। ऐसे में किसी संभावित हादसे को रोकने के लिए अब पुलिस, एनडीआरएफ के साथ आईटीबीपी के जवानों की भी तैनाती की गई है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.12 मीटर तक पहुंच गया है और अभी भी इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ोतरी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments