Friday, May 17, 2024
Homeमनोरंजनराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद भावुक भईलन मनोज बाजपेई , कहलें-...

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद भावुक भईलन मनोज बाजपेई , कहलें- शुक्रिया

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के 67वें संस्करण के घोषणा कर देबल गयल बा. सोमवार के घोषित कयल गयल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के खातिर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अउर तमिल फिल्म ‘असुरन’ में धनुष के संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित कियल गयल बा.

मनोज टीम के कहले शुक्रिया
मनोज बाजपेयी कहलें, ‘मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और अपने सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर) और इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ (गुप्ता) और इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.’

एकरे आगे मनोज कहले, ‘मैं मेरे दिल की गहराई से सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म और मेरा समर्थन किया है. मुझे वास्तव में लगता है कि यह अवॉर्ड केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि आप सभी के लिए भी है. जब ‘भोंसले’ ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अपनी यात्रा पूरी की, तो मैं केवल आभारी महसूस कर रहा हूं और कुछ नहीं.’

आपके बता देहीं कि फिल्म मुंबई में प्रवासियन के सामने आवे वाली वास्तविक समस्या से संबंधित बा, बाजपेयी गणपत भोंसले के मुख्य भूमिका निभा रहल बाने, जेकरे खातिर उनाके फिल्म आलोचकन के तरफ से भी काफी सराहना मिलल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments