Monday, April 29, 2024
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री दिहलन बिहार के 7 नई परियोजना के ...

प्रधानमंत्री दिहलन बिहार के 7 नई परियोजना के सौगात

न्यूज़ डेस्क : पटना

मंगलवार के बिहार में शहरी इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़ल 7 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास करल गइल . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शिलान्यास और उद्घाटन के सिलसिला लगातार जारी बा . पीएम मोदी इ योजनावन के शिलान्यास-उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कइलें .

पीएम नरेंद्र मोदी कहले कि ” जब बिहार में मूल सुविधाओं के निर्माण के बजाय प्राथमिकताएं और प्रतिबद्धताएं बदल गईं. राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया. इसका परिणाम ये हुआ कि बिहार के गांव पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि का प्रतीक थे, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो ही नहीं पाया.सड़कें हों, गलियां हों, पीने का पानी हो या सीवरेज हो ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए. जब शासन पर स्वार्थ नीति हावी हो जाती है, वोट बैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग को पड़ता है जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है. बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा”

उ आगे कहने कि बीतल डेढ़ दशक से नीतीश जी, सुशील जी और उनकी टीम समाज के सबसे कमजोर वर्ग के आत्मविश्वास को लौटावे खातिर भरसक प्रयास करत बिया . जे प्रकार बेटियन के पढ़ाई और पंचायती राज सहित स्थानीय निकाय में पिछड़ा और शोषित समाज के भागीदारी के प्राथमिकता दिहल गइल बा ओसे उन लोगन के आत्मविश्वास बढ़ल बा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments