Tuesday, May 21, 2024
Homeराजनीतिखतरे में पंजाब सरकार, 4 मंत्रि व 21 विधायक बागी... सिद्धू...

खतरे में पंजाब सरकार, 4 मंत्रि व 21 विधायक बागी… सिद्धू ने बागी नेताओं संग बनाई रणनीति

कांग्रेस का अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र से पहले यह कलह और तेज हो गई है। सिद्धू खेमे ने सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत कर दी है और उनको हटाने की आवाज उठा दी है। चार कैबिनेट मंत्रियाें और 21 विधायकों ने बैठक कर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह काे मुख्‍यमंत्री पद से हटाने की मांग कर दी। इसके बाद पंजाब कांग्रेस नेताओं ने चार मंत्रियों और नाराज कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और आगे की रणनीति बनाई। बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि पूरी स्थिति के बारे में आलाकमान को जानकारी दी जाएगी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट में कहा है, तृप्‍त राजिंदर बाजवा ने इमरजेंसी बैठक बुलाने को कहा। इसके बाद बाजवा सहित अन्‍य सहयोगियों से पंजाब कांग्रेस कार्यालय में मिला। पूरी स्थिति के बारे में आलाकमान को जानकारी दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर चार कैबिनेट मंत्री समेत 21 विधायक और तकरीबन आधा दर्जन पूर्व विधायक एकत्रित हुए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्‍नी ने कहा कि अब मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह में हमारा भरोसा नहीं रहा है। हम केंद्रीय नेतृत्‍व से मुख्‍यमंत्री को बदलने की मांग करेंगे।

दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से बगावत करने वाले चारों कैबिनेट मंत्रियों व अन्‍य नेताओं की बैठक के लिए बुलाई। इन मंत्रियों व नेताओं को नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे का समझा जाता है। बताया जाता है कि इस बैठक सीएम बदलने की मांग को लेकर हाईकमान से मिलने के लिए रणनीति तैयार की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments