Sunday, April 28, 2024
Homeदिल्ली-NCRजल्द होगा नोएडा इंटनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास, सीएम योगी कर सकते हैं...

जल्द होगा नोएडा इंटनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास, सीएम योगी कर सकते हैं नोएडा के दौर

दिल्ली-एनसीआर के दूसरे और देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है।आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से उन परियोजनाओं की जानकारी मांगी थी, जिनके शिलान्यास या लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से भेजी सूची में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अगले माह गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं।

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अगले कुछ माह गौतमबुद्ध नगर में वीवीआइपी की गहमागहमी रहेगी। इसके पीछे की वजह ये है कि जिले में कई परियोजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास होना है। इसमें सबसे प्रमुख नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार अपने स्तर से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित करने जा रही है। इनके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर आएंगे।

नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा वह प्राधिकरण की परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर सकते हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास भी जल्द होने की संभावना है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार मेडिकल डिवाइस पार्क को जल्द से जल्द आगे बढ़ाना चाहती है, जहां चिकित्सकीय उपकरण बनाने वाली इकाइयां स्थापित होंगी। इसके अलावा टॉय पार्क का शिलान्यास भी जल्द हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments