Monday, April 29, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणजम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर, सेना के तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर, सेना के तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। खबरों की माने तो इस मुठभेड़ में अभी दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। अभी तक इस मुठभेड़ में तीन घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बांदीपोरा के सोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी। जिसक्रे बाद बांदीपोरा पुलिस, सेना की 13 व 14 आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया सुरु कर दिया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी।

जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला, और आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन जब आतंकी लगातार गोलियां बरसाते रहे। तब जवानों की तरफ से जवाबी करवाई की गई जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने आगे कहा कि आज सुबह जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ रहे थे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

आपको बता दें की इससे पहले शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से दो एके 56 राइफल, चार मैगजीन, 136 कारतूस व दो बैग बरामद हुए हैं। दोनों आतंकी स्थानीय थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments